सौरभ निगम की रिपोर्ट /पटना बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई सचिवालय सहायक की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी पटना में अभ्यर्थियों का विशाल हुजूम सड़क पर उतर गया।सभी छात्रों की एक ही मांग थी कि सचिवालय सहायक की तीनों पालियों की परीक्षा स्थगित की जाए। बता दें कि सचिवालय सहायक के लिए बीते 23-24 दिसंबर को परीक्षा ली गई थी। लेकिन 23 दिसंबर को पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही उसका पेपर लीक हो गया। बाद में जांच के बाद बीएसएससी ने पहली पाली की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की थी। बीएसएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज हजारों की संख्या में अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए। इनमें बड़ी संख्या में लड़कियां भी शामिल थी। हाथों में बड़े बैनर और तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे इन अभ्यर्थियों के कारण पटना का ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावति हुई है। अभ्यर्थियों ने इस दौरान नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की है। और डाकुला चौराहा को पूरी तरह से जाम कर दीया कोई प्रशासन ने जाम को देखते हुए छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाई.