पटना 1 फ़रवरी :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि एनडीए सरकार ने केंद्रीय बजट 2025 के माध्यम से सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ बिहार को चरितार्थ किया है। आजादी के बाद पहली बार बिहार को किसी केंद्रीय बजट में इतना मान सम्मान और अधिकार मिला है। बिहार के किसानों से लेकर मध्यम वर्ग तक, हर वर्ग के हित में ठोस नीतियों की घोषणा की गई है। यह बजट देश के समावेशी विकास और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। वित्त मंत्री जी ने बजट को मधुबनी पेंटिंग से सजी साड़ी पहनकर पेश कर बिहार की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान दिया है। साथ ही बिहार के विकास पर विशेष फोकस करने का काम किया है।मखाना बोर्ड की स्थापना के जरिए बिहार के मखाना किसानों की आय बढ़ाने और वैश्विक बाजार में उनकी पहचान स्थापित करने के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। यह कदम किसानों को सीधे लाभ पहुंचाएगा और निर्यात को गति देगा।श्री अरविन्द ने कहां कि *बिहार, गरीबों, किसानों, मध्य वर्ग और देश के नौजवान एवं महिलाओं का यह समर्पित बजट देश के जशस्वी मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यशस्वी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने पेश करने का काम किया है। आज हर बिहार दिल से उनका आभार के साथ अभिनंदन कर रहा है।जबकि वहीं पटना एयरपोर्ट का विस्तार से पटना हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाकर यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, बिहार में एक नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से राज्य का परिवहन ढांचा मजबूत होगा।साथ ही राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान से पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए यह संस्थान किसानों के उत्पादों की गुणवत्ता और आय में वृद्वि करेगा।और आईआईटी पटना का विस्तार से आईआईटी पटना में अतिरिक्त बुनियादी ढांचे के निर्माण से 6,500 से अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर मिलेंगे।साथ ही सिंचाई परियोजनाएँ से पश्चिमी कोसी नहर परियोजना और मिथिलांचल की विशेष सिंचाई योजना से 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई सुनिश्चित होगी, जिससे किसानों की उत्पादकता बढ़ेगी।दूसरी ओर पर्यटन को बढ़ावा देकर के भगवान बुद्ध से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों के विकास से बिहार में पर्यटन उद्योग को गति मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।