लुधियाना, निखिल दुबे : पटियाला में 29 अप्रैल काे हुई हिंसा मै धर्म के नाम पर अमन और भाईचारे को तोड़ने की नापाक साजिश थी। पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने इसकी कड़ी निंदा की है। आज लुधियाना के ऐतिहासिक जामा मस्जिद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शाही इमाम ने कहा कि पटियाला हिंसा में साफ नजर आ रहा है कि विदेशी और देसी कट्टरपंथी आपस में तालमेल बनाकर पंजाब के अमन और भाईचारे के खिलाफ घिनौनी साजिश रच रहे हैं। शाही इमाम ने कहा कि सिर्फ अपना अस्तित्व बचाने के लिए विदेश में बैठे आतंकियों का नाम लेकर पूरे पंजाबी भाईचारे और एक धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाना शर्म की बात है। तस्वीर बिल्कुल साफ है कि कौन क्या खेल खेल रहा है लेकिन धर्म के नाम पर यह गुंडागर्दी पंजाब में नही चलने दी जाएगी। शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि पटियाला हिंसा के बीच कुछ ऐसी भडकाऊ वीडियो भी सामने आई है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि मुसलमानों को देश में रहने का कोई हक नहीं है। शाही इमाम ने कहा कि हम पंजाब सरकार को बताना चाहते हैं की इन शरारती तत्वों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए। पंजाब की भगवंत मान सरकार से सभी पंजाबियों को बड़ी उम्मीदें हैं। सरकार को चाहिए कि विकास समेत सभी कामों से पहले राज्य में अमन शांति की स्थिति को बहाल कर गुंडागर्दी पर नकेल डालें।