पटना /लालू परिवार के 17 ठिकानो पर एक साथ CBI द्वारा छपेमारी किये जाने के बाद बिहार के राजनीती में भूचाल,RJD पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी और पटना जिला अध्यक्ष अजय राय ने कहा नहीं चलेगी तानाशाही, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक शक्ति यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में सीबीआई को आने पर रोक लगा देनी चाहिए. लालू परिवार के 17 ठिकानो पर एक साथ CBI द्वारा छपेमारी किये जाने के बाद बिहार के राजनीती में भूचाल आ गया है । एक तरफ जहां पटना स्थित लालू राबड़ी आवास पर कार्यकर्ताओं और राजद नेताओ का हुजूम उमड़ पड़ा है । तो वही अब विभिन्न जिलों में भी राजद कार्यकर्ता विरोध जताने लगे है ।मोतीहारी सहित पुरे बिहार में भी राजद नेताओ ने सड़क पर उतर प्रधानमंत्री मोदी का विरोध किया व पुतला दहन किया । पंचायती राज प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के अध्यक्ष श्री महेंद्र विद्यार्थी, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राय, जिला महासचिव राजेंद्र जी ने CBI के बिरुद्ध नारेबाजी के साथ केंद्र की मोदी सरकार का विरोध करते हुए कहा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाह हो गए हैं ।वही इस मौके अजय राय ने कहा कि गरीबो का आवाज बनने वाले लालू यादव के आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । इतने दिनों बाद लालू प्रसाद जब जेल से निकले तो फिर एक बार उनपर दबिश देने का साजिस सीबीआई के माध्यम से किया जा रहा है । हलाकि राजद परिवार अब चुप बैठने वाला नहीं है। और आगे न्यायालय का सहारा लेते हुए इस मामले का जमकर विरोध किया जाएगा ।