प्रिया सिन्हा -दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में बोले – हमारी वैक्सीन का दुनिया ने लोहा माना. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने किसी भी बड़ी समस्या का समाधान निकालने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका निभाई है.कोरोना महामारी के दौरान अनिश्चितता के माहौल में भारत में कोरोना रोधी टीका स्वदेश में निर्मित करना केवल अपने नागरिकों की जान बचाई बल्कि दुनिया के 100 से अधिक देशों को यह टीका मुहैया कराया. प्रधानमंत्री सोमवार को टोक्यो में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने एक मजबूत और जिम्मेदार लोकतंत्र की पहचान दुनिया में बनाई है. जलवायु परिवर्तन विश्व के सामने एक महत्वपूर्ण संकट बन गया है. भारतीय चुनौती के अस्थाई समाधान के रास्ते खोजने के लिए आगे बढ़ा है. इसी कड़ी में हम हरित हाइड्रोजन को हाइड्रोकार्बन का विकल्प बनाने के लिए विशेष मिशन शुरू किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे पत्थर पर लकीर खींचने में मजा आता. प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा जो लालन-पालन हुआ जो मुझे संस्कार मिले हैं मुझे इस कारण मेरी एक आदत बन गई है. मुझे मक्खन का लकीर खींचने में मजा नहीं आता मैं पत्थर पर लकीर खींचता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 130 करोड़ देशवासियों के संकल्प सपने और समर्थ का नया भारत बनाने की तैयारी देश कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात की.