कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पाटलिपुत्र की धरती तैयार,बिहार विधानसभा भवन को फूलों से सजाया गया, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल शाम में विधानसभा उनको घूम कर प्रधानमंत्री के सारी तैयारियों का जायजा लिया.बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी समापन समारोह आज शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी से खास बनेगा। प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट से सीधे बिहार विधानसभा पहुंचेंगे और उनकी तकरीबन 1घंटे :10 मिनट की मौजूदगी होगी। इस खास मौके पर बिहार विधानमंडल के हर कोने को सजाया गया है। खासतौर से गौरवशाली विधानसभा भवन की छटा देखते बन रही है। यह पहला अवसर होगा जब कोई प्रधानमंत्री बिहार विधानमंडल के सदस्यों को संबोधित करेंगे।बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम 5 बजकर21 मिनट पर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। विस अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, राज्यपाल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। 5:50 बजे एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 6:5 बजे पीएम विधानसभा पहुंचेंगे। उनके कर कमलों से शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण होगा। इसकी आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रखी थी।