पटना / आरजेडी सुप्रीमो तेजस्वी यादव ने कहा -राज्य हित में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम के सब की राय थी कि राज्य में एक नया गठबंधन बने. हम सभी मिलकर एक साथ काम करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कार्य राज्य हित और देशहित दोनों में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी और उनके बीच कई भर मतभेद हुए आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए लेकिन हमने राज्य की जनता के हित में रखते हुए उनसे गठबंधन करने का फैसला किया.राज्य हित सर्वोपरि है. बिहार की जनता को ध्यान में रखते हुए हमने नीतीश कुमार को समर्थन किया और मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश.