सौरभ निगम -जोधपुर /रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों से कहा, राजनीतिक दल सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीतिक ना करें – चीन को भारतीय क्षेत्र में घुसने नहीं दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजनीतिक दलों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. रक्षा मंत्री ने कहा कि जो भी हो जाए भारत ने अपनी जमीन पर किसी को भी अतिक्रमण नहीं करने दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार भारत के लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और जो देश की शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसे करारा जवाब दिया जाएगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान में कुछ ऐसी घटनाएं हुई है जो केवल दो-तीन लोग ही जानते हैं. मैं उनका खुलासा नहीं कर सकता. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति करने से इससे देश कमजोर होता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों से अपील के लिए घर-घर तिरंगा अभियान मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. तिरंगा लेकर चलते हैं तो आप का सीना अपने आप चौड़ा हो जाता है. रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे देश को कमजोर करने में लगी हुई है. परस्पर सौहार्द और भाईचारे का रिश्ता बना कर रखना चाहिए. रक्षा मंत्री ने कहा कि उदयपुर की घटना दिल दहलाने वाली थी.