प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /टी.पी.एस. कॉलेज के रासायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुशोभन पलाधि पोस्ट डाक्टोरल रिसर्च के लिए दक्षिण कोरिया रवाना हो गये । डॉ. पलाधि एस. के. के. विश्वविद्यालय, दक्षिण कोरिया में प्रो. चुंग. ई. सुंग के अधीन एक वर्ष में अपना शोध कार्य पुरा करेंगे । इसके लिए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने उन्हें विधिवत शिक्षण-अवकाश दिया है । प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद ने आज अपने कक्ष में एक आयेजन में डॉ. पलाधि की सफलता की कामना करते हुए उन्हें विदा किया । इस अवसर पर प्रो. जावेद अख्तर खाँ, प्रो. श्यामल किशोर, प्रो. अबू बकर रिज़वी, प्रो. शशि भूषण चौधरी, डॉ. प्रशांत कुमार और डॉ. देवारति घोष ने डॉ. पलाधि को बधाई देते हुए कहा कि विदेश से शोध कर लौटने के बाद अर्जित ज्ञान से वह यहाँ के छात्रों को लाभांवित करेंगे । इस अवसर पर प्रो. एस. ए. नूरी, डॉ. शिवम यादव और डॉ. विनय भूषण भी मौजूद थे । प्रो. अबू बकर रिज़वीमिडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज, पटना