निखिल दुबे की AIIMS से रिपोर्ट -दिल्ली ब्यूरो /मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली AIIMS में निधन हो गया, प्रधानमंत्री मोदी -CM योगी आदित्यनाथ दुःखी.कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधनका खबर सुनते ही देश में शोक का लहर . वे पिछले 42 दिनों से AIIMS अस्पताल में थे. उनके 41 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें ठीक से होश नहीं आये . बीच में कुछ बार उनकी बेसुधी टूटी थी लेकिन वे सुध में नहीं थे. 10 अगस्त को उन्हें जिम में वर्क आउट करते समय स्ट्रोक आया था. उन्हें दिल्ली के एम्स में दाखिल कराया गया लेकिन 40 दिनों के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहें थे। कॉमेडी की वजह से एक बार राजू श्रीवास्तव को अंडरवर्ल्ड से धमकी भी मिल चुकीै थी.अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव सबकी आंखें नम करके दुनिया को अलविदा कह गये. इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट आने पर राजू श्रीवास्तव को इलाज के लिये AIIMS में एडमिट कराया गया था. कई दिनों तक अस्पताल में उनका इलाज चला,AIIMS इसकी पुष्टि कर दी.