निखिल दुबे की रिपोर्ट /जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड के मानगंज पूर्वी पंचायत में कचरा भवन का किया गया उद्घाटन,जिसमें जिले से आए हुए स्वच्छता पदाधिकारी एवं कर्मी के उपस्थिति में कचरा भवन का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया। भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान मिशन का कार्य पूरे जोर शोर से चल रहा है और हर एक जगह साफ सुथरा रखने का विचार भी किया जा रहा है। इस अभियान को चलाया जाए,मानगंज पूर्वी के ग्रामीणों ने इस उद्घाटन समारोह में बढ़ चढ़के हिस्सा लिया साथ ही कचरा से संबंधित डस्टबिन ठेला झाड़ू पोशाक के साथ-साथ अन्य स्वच्छता से संबंधित सामग्री को उपलब्ध कराया गया इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे हैं। मुखिया पति वीरेंद्र यादव ने अपने पंचायत के ग्रामीणों को यह जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पंचायत में जो भी ठेला एवं डस्टबिन आवंटन किए गए हैं। उसे पंचायत में सही तरीके से सुचारू रूप में प्रयोग किए जाएंगे इसके लिए ग्रामीणों का अपना योगदान एवं हर संभव मदद करेंगे ताकि हमारा पंचायत गंदगी से मुक्त हो इस कचरा भवन उद्घाटन जिला समन्वयक श्रीमती सोनम कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सुपौल श्री अविनाश झा, जिला सलाहकार सुपौल श्री सुभाष कुमार, त्रिवेणीगंज प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार नीलम, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विद्यानंद पंडित, मुखिया आशा देवी, मनरेगा पीओ ने दीप प्रज्वलित कर गर्मजोशी अन्य कर्मी उपस्थित थे.