प्रबंध संपादक कौशलेन्द्र पाराशर की कलम से, गांधी जयंती-पर “कंट्री साइड न्यूज़ एजेंसी ग्रुप” का महात्मा गांधी को शत-शत नमन, जब तक “मानव “के अंदर “मानवता” है आप याद रहेंगे. उपहार देने के मामले में महात्मा गांधी जैसा प्रेमी अमीर वाला कहां मिलेगा. फिजूलखर्ची उनसे 100 गांव दूर भागती थी. भारत को आजाद कराने में महात्मा गांधी की मुख्य भूमिका थी. महात्मा गांधी की आध्यात्मिक प्रतिभा की पूरी दुनिया लोहा मानती थी. महात्मा गांधी खुले दिल और बड़े हाथों से अपने घर परिवार में तोहफा देने के लिए जाने जाते थे. 1947 में भारत आजाद हुआ. महात्मा गांधी को भारत में जब तक मानवता रहेगी, महात्मा गांधी सभी मानव के दिल में वास करते रहेंगे. भारत में महात्मा गांधी का दर्जा भगवान से कम नहीं. महात्मा गांधी की अगुवाई में हमारे हजारों क्रांतिवीर और ने अपने जीवन को देश के लिए बलिदान कर दिया. महात्मा गांधी को चंपारण के लोग बहुत प्यार करते हैं. आज हमारे देश के बच्चों को मोहनदास और कस्तूरबा गांधी के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए. महात्मा गांधी का सादगी उनका धर्म था. दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी संग्रहालय में महात्मा गांधी की स्मृति सुरक्षित है.