कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /केन्द्रीय बजट में बिहार की घोर उपेक्षा, संघीय व्यवस्था पर निरंतर हमला, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और पैकेज नहीं मिलना, गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ सौतेलेपन का व्यवहार, भाजपा ने बिहार में जुमलेबजी तथा झांसा देकर लोकसभा में जो वोट लिया उसके प्रति अनादर, भाजपा तथा उसके सहयोगी दल के सांसदों के द्वारा बिहार के हित पर चुप्पी साधे जाने, समाजवाद तथा सेक्यूलिजम पर विश्वास करने वाली ताकतों की एकजुटता के साथ उन्मादी, जुमलाबाजी और संविधान विरोधी कार्य करने वाली शक्तियों के खिलाफ महागठबंधन के शीर्ष नेता के निर्णय के बाद यह फैसला हुआ कि दिनांक 25 फरवरी, 2023 को सीमांचल के पूर्णियां रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की ओर से एकजुटता रैली आयोजित की गई है। ये बातें आज संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में महागठबंधन के नेताओं ने संबोधित करते हुए कही। इस रैली को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, महागठबंधन के सभी नेता संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह ने कहा कि इस रैली में पूर्णिंया, किशनगंज, अररिया, कटिहार के अलावा सुपौल, मधेपुरा, सहरसा और भागलपुर जिला के नेता और कार्यकर्ता के साथ-साथ गरीब, वंचित समाज को जोड़ने वाले सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे। इन्होंने कहा कि जिस तरह से साम्प्रदायिक और उन्मादी शक्तियों के द्वारा देश और राज्य में माहौल खराब करने का साजिश चल रहा है उसके खिलाफ सभी को एकजुट होकर वैसी ताकतों को जवाब देने की आवश्यकता है।इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा ने कहा कि जुमलेबाजी और आश्वासन के अलावा केन्द्र की भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है। भाजपा बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद बेचैन और हताश है। रंगभूमि मैदान की रैली से परिवर्तन का आगाज होगा।इस अवसर पर कांगे्रस के पूर्व अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा ने कहा कि देश का माहौल जिस तरह से भाजपा ने बना दिया है उसके खिलाफ कांगे्रस और महागठबंधन लगातार कार्य कर रही है। बिहार से जो परिवर्तन हुआ है यह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। महागठबंधन एकजुट होकर सच्चाई को उजागर करेगी और झूठ का पर्दाफाश होगा।इस अवसर पर सीपीआईएमएल के श्री के0 डी0 यादव ने कहा कि सीमांचल के इलाके से नफरत और फासिस्ट ताकतों के खिलाफ जो रैली होगी ये एक बड़ी रैली होगी जिसमें संविधान, लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लिया जायेगा।इस अवसर पर सीपीआई के विजय नारायण मिश्रा ने कहा कि महागठबंधन की रैली का उद्देश्य साम्प्रदायिक विभाजन की राजनीति को जवाब है। देश और सूबे की जनता साम्प्रदायिक भावना के खिलाफ हमेशा रही है।इस अवसर पर सीपीआई एम के श्री सर्वोदय शर्मा ने कहा कि भाजपा बेचैनी में कुचक्र और षड्यंत्र के माध्यम से माहौल खराब करना चाहती है। पूर्णियां की रैली देश में परिवर्तन की सूत्रपात करेगा।इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बिहार के अन्दर साम्प्रदायिक शक्तियों को नहीं बढ़ने देने का जो संकल्प है इस रैली के बाद वैसी शक्तियां हासिये पर चली जायेगी जो नफरत फैलाने का काम करते हैं।इस अवसर पर हम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ0 शशि कुमार ने कहा कि महागठबंधन की रैली में हम पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे और इस रैली से संविधान बचाने और समाज में बिखराव को समाप्त करने में महती भूमिका अदा करेगी।इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, संगठन महासचिव राजेश यादव, हम पार्टी के पूजा सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण भी उपस्थित थे।