काजल की रिपोर्ट -जयपुर / सचिन पायलट ने फिर खोला राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा,11 अप्रैल को बैठेंगे अनशन पर. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष श्री सचिन पायलट ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने ही सरकार के खिलाफ कई महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ मोर्चा खोल दिया. सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार में कथित भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर मैं 11 अप्रैल को जयपुर में अनशन करूंगा. हालांकि कांग्रेस पार्टी के इंटरनल सूत्र से पता चला है कि बड़े नेता खफा हैं. सचिन पायलट ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर अशोक गहलोत सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की मैंने कई बार पत्र लिखा. सचिन पायलट ने कहा कि जब मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख था उस समय भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था और कई बार मैंने अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी लेकिन उस पर आज तक कार्रवाई नहीं की गई. सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना पर बैठ रहे हैं.