निखिल दुबे -पंजाब ब्यूरो / फरार अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस ने देर रात तक की ताबड़तोड़ छापामारी, पंजाब में रविवार 12:00 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद. पंजाब पुलिस को मदद करने के लिए CRPF को अलर्ट पर रख दिया गया है. गृह मंत्रालय लगातार पंजाब सरकार के संपर्क में है. वही फरार अमृतपाल के पीछे पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के हाथ बताया जा रहा है. दूसरी तरफ मोहाली में अमृतपाल के समर्थकों के साथ पुलिस की झड़प भी हो गई. पंजाब पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वारिस पंजाब के खिलाफ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था. वारिस पंजाब के मुख्य अमृतपाल सिंह पर कई केस दर्ज हैं. अमृतपाल सिंह को खोजने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है. अमृतपाल के समर्थकों से सात राइफल 373 कारतूस समेत कई हथियार बरामद हुए हैं.