Rheumatology (गठिया)-DELHI से पटना में मरीजों के लिए वरदान बनकर आई हैं Dr. Nirneta Achal.डॉक्टर अचल ने कहा कि वर्तमान समय में अच्छे-अच्छे ड्रग्स उपलब्ध हैं. गठिया को लेकर सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. डॉक्टर अचल ने बताया कि रूमेटाइड आर्थराइटिस यानी रूमेटाइ़ड गठिया (RA) शरीर के जोड़ों से जुड़ी बीमारी है, जिसमें जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या होती है. रूमेटाइड आर्थराइटिस की समस्या तब होती है, जब आपका अपना ही इम्यून सिस्टम ठीक से काम नहीं करता और जोड़ों के अस्तर (साइनोवियम ) पर हमला कर देता है. इस बीमारी से हाथ, घुटने और एड़ियां प्रभावित होते हैं. आमतौर पर शरीर के दाएं और बाएं, दोनों हिस्सों के अंग एक साथ इससे प्रभावित होते हैं. जैसे दोनों हाथ, दोनों घुटने या दोनों एड़ियां. रूमेटाइड आर्थराइटिस सिर्फ इन्हीं अंगों से जुड़ी बीमारी नहीं है, कई बार इससे शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं. कुछ मामलों में आंखें, दिल, सर्कुलेटरी सिस्टम और फेफड़े भी रूमेटाइड आर्थराइटिस से प्रभावित हो सकते हैं.