CIN ब्यूरो /जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के लिटियाही गमहरिया मार्ग में बसहा के समीप सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को अज्ञात चार पहिया वाहन ने कुचल दिया है, घटना में मौके पर ही बसहा निवासी फूलो उर्फ फुलेश्वर मंडल की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है, घायलों में सिकेंद्र मंडल और एक बच्चा विकास कुमार शामिल है।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।वहीं घटना से अक्रोशित मृतक के परिजनों ने लिटियाहि गमहरिया मार्ग को बसहा के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। अक्रोशित लोग आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं करीब दो घंटे से सड़क जाम होने के कारण आवाजाही इस मार्ग पर बाधित है।