प्रियंका की रिपोर्ट /बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार सुबह अचानक से वित्त मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की। नीतीश कुमार को सुबह-सुबह अपने घर पर देखकर विजय चौधरी भी हैरान रह गए. कहा जा रहा है कि विजय चौधरी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि नीतीश उनके घर पर आएंगे. लेकिन अचानक से रविवार सुबह नीतीश उनके घर पर आ गए. इससे वह भी अचंभित रह गए. इस दौरान दोनों नेताओं की कुछ मिनट तक बंद कमरे में मुलाकात की. कहा जा रहा है कि इसमें राज्य के राजनीतिक हालत और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दोनों के बीच गुफ्तगू हुई. हालांकि मीडिया से बात करते हुए विजय चौधरी ने मुलाकात के कारणों पर कुछ भी साफ साफ़ नहीं कहा. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश के विरोध में बिहार को भाजपा द्वारा नीचा दिखाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अनर्गल प्रलाप किया जा रहा है. गरीबी को दूर करने की दिशा में बिहार में शानदार पहल हुई है. लेकिन बीजेपी के सिर्फ नीतीश से इर्ष्या के कारण बिहार का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार पर फ़िलहाल कोई निर्णय हुआ है. जब इस पर अंतिम फैसला हो जाएगा तो सबको पता लगेगा. मंत्रिमंडल विस्तार की बातें सिर्फ मीडिया में हो रही है.