प्रिया की रिपोर्ट /बिहार के रोहतास जिले से हैं जहां बिहार सरकार के उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने जिला अतिथि गृह में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन के पश्चात पत्रकारों से रूबरू होते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जदयू प्रदेश के सभी जिलों में घूम-घूम कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों के बीच साझा कर रही है। जिससे पार्टी को आगामी चुनाव में और सशक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि एनडीए का मुकाबला करने के लिए जो अलाएंस बनाया गया है उसमें अलग अलग विचारधारा की पार्टियां शामिल हैं जिनका एक ही मकसद है लोकतंत्र को बचाना। वहीं शराबबंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार हीं एक ऐसा प्रदेश है जहां पूर्ण शराबबंदी लागू है तथा इसे और प्रभावकारी ढंग से लागू करने के लिए समय-समय पर संशोधन भी किए जा रहे हैं। जब कभी भी समाज सुधार के लिए कोई कानून बनता हैं तो कुछ लोग उसका अपने फायदे के लिए उल्लंघन करते रहते हैं। आज प्रदेश की महिलाएं शराब बंदी के पक्ष में है तथा सड़क दुर्घटना से लेकर अपराध में भी काफी कमी आई है।इसके साथ हीं मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर बात करते हुए मंत्री ने कहा कि मणिपुर सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। वहां जो कुछ भी हुआ उससे मानवता शर्मसार हुई है। इसलिए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर वहां शांति बहाली के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।जबकि कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संतोष निराला ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के निर्देश पर दलित संगठनों की मजबूती के लिए कार्य किया जा रहा है। ताकि बाबासाहेब द्वारा दिए गए अधिकारों एवं संविधान को बचाया जा सके।