लुधियाना, निखिल दुबे : शुक्रवार को बिल लाओ, इनाम पाओ योजना लॉन्च की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी सुरभि मलिक ने कहा कि भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की यह एक पहल है, जो खरीदारों को सामान खरीदने के बाद डीलरों से बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस योजना के तहत प्रति माह 29 लाख रुपए तक के पुरस्कार मिल सकता है। प्रत्येक माह की 7 तारीख को ड्रॉ निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य है कि कोई भी उपभोक्ता ऐसा न हो जो डीलरों से बिल प्राप्त न करे। सभी लोगों को सामान के बदले बिल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। 200 से कम का बिल और पेट्रोलियम उत्पादों और शराब के बिक्री बिल ड्रॉ के लिए मान्य नहीं हैं, क्योंकि ये पहले से वैट में आते हैं। डीसी मलिक ने कहा कि लोग को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन पर “मेरा बिल” ऐप डाउनलोड करने के बाद पंजीकरण करना चाहिए और योजना का लाभ उठाना चाहिए। महानगर में पीसीएस अधिकारी प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। फर्जी बिलिंग पर शिकंजा कसने के साथ पीसीएस अधिकारी ‘मेरा बिल’ एप्लिकेशन और ‘बिल लाओ, इनाम पाओ’ योजना को भी बढ़ावा दे रहे हैं।