Kaushlendra Pandey /RJD प्रवक्ता एजाज अहमद का दावा,उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के जापान दौरे से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे बिहार विकास के आयाम में देशभर में अव्वल दर्जे पर अपना मुकाम हासिल करने में सफल रहेगा ।प्रशांत किशोर को इस मामले में राजनीति करने के बजाय विकास के मामले में सार्थक रूप से सहयोग करना चाहिए।बिहार में पीआर एजेंसी के माध्यम से राजनीतिक में प्रवेश करने वाले प्रशांत किशोर भाजपा के पिच पर जो खेल खेलना चाहते हैं वह बिहार की जनता होने नहीं देगी।बिहार में लालू प्रसाद जी, नीतीश कुमार जी और तेजस्वी प्रसाद यादव ने मिलकर रोजगार परक, विकास के श्रेणी में अव्वल दर्जे पर बिहार को लाने और पर्यटन के क्षेत्र में बिहार को बौद्ध सर्किट से जोड़ने के संकल्प को मजबूत कर रहे हैं जिस कारण लोगों को बेचैनी है क्योंकि बिहार में जब भी विकास होता है तो विपक्षी दलों को विकास पसंद नहीं आता है।