CIN /विधानसभा मुख्य द्वार के पास नरेंद्र मोदी के खिलाफ जदयू ने किया विरोध प्रदर्शन.बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें और अंतिम दिन जदयू विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया विधानसभा के मुख्य द्वार के पास जदयू विधायकों ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करती नजर आए जदयू विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं पर टिप्पणी की थी परंतु उन्होंने अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांग ली जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार महिलाओं का अपमान कर चुके हैं ऐसे में जदयू का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खेद प्रकट करनी चाहिए जदयू विधायक रामविलास कामत ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयानों पर तुरंत माफी मांग ली जबकि प्रधानमंत्री हमेशा महिलाओं का अपमान करते रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी माफी नहीं मांगी ऐसे में उन्हें भी महिलाओं के अपमान के मामले में माफी मांगनी चाहिए.