Kaushlendra Pandey /जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने कांग्रेस पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को उनके सांविधानिक अधिकारों से वंचित करने का आरोप लगाया। मीडिया में जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि इस समुदाय को 22 फीसदी आरक्षण के प्रावधान के बावजूद कांग्रेस ने इन्हें 5 फीसदी भी आरक्षण देने का काम नहीं किया जबकि आजादी के बाद अधिकतर सालों तक कांग्रेस ने देश पर शासन किया।बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के हित में लगातार काम कर रही है। साल 2005-06 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए जहां महज 40 करोड़ 48 लाख करोड़ रुपया का वार्षिक योजना बजट था, वो माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बढ़कर साल 2023-24 में 2 हजार 1 सौ 20 करोड़ रुपया हो गया। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पूर्व से लागू मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति योजना के तहत वर्ष 2016-17 से 10वीं कक्षा में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को 8,000 रु० की प्रोत्साहन राशि तथा 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर छात्राओं को क्रमशः 15,000 एवं 10,000 रु० की प्रोत्साहन राशि के भुगतान की शुरुआत की गयी।उन्होंने कहा कि छात्रावासों में रहने वाले एवं अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को प्रति माह 15 किलो मुफ्त अनाज देने के लिए मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति खाद्यान्त्र आपूर्ति योजना वर्ष 2018-19 में प्रारंभ की गयी। वर्तमान में इस योजना के तहत छात्र-छात्राओं को 15 किलो में से 9 किलो चावल एवं 6 किलो गेहूँ की आपूर्ति की जा रही है। राज्य सरकार इस समुदाय के छात्र-छात्राओं को भी आर्थिक तौर पर मदद कर रही है जिससे आज वो अच्छी शिक्षा पा रहे हैं साथ ही उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने काका कालेलकर आयोग और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाने का काम किया और उसे लागू नहीं किया जिससे वंचितों का उनका सांविधानिक हक नहीं मिल सका। उन्होंने कहा कि आज महज वोट बैंक के लिए जातीय गणना कराने का बात करने वाली कांग्रेस ने कभी भी अपने शासन में जाति आधारित गणना नहीं करायी और लोगों को ठगने का काम किया।वहीं उन्होंने आरजेडी और लालू प्रसाद यादव पर भी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय का घोर विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि अपने शासनकाल में लालू प्रसाद यादव दलित समुदाय के लोगों को घोंघा और चूहा पकड़वाने की बात करते थे लेकिन वहीं आज माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के बच्चों के हाथों में कंप्यूटर का माउस है जिसका इस्तेमाल कर आज इस समुदाय के बच्चे सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं।