पटना 1 जून 2024 ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने आज चुनाव के अन्तिम चरण की समाप्ति के साथ हीं भाजपा के मुकम्मल विदाई का दावा करते हुए कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ चुनाव आयोग में भाजपा द्वारा की गई शिकायत उसके हार की बौखलाहट की निशानी है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि मतदान के अन्तिम चरण में आज जिन आठ लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में मतदान हुआ है उन सभी क्षेत्रों में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार भारी मतों के अन्तर से चुनाव जीतने जा रहे हैं। इंडिया गठबंधन के जनबल के सामने भाजपा और उसके सहयोगी दलों का धनबल फेल हो गया और मतदाताओं ने उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव जी द्वारा पिछले सत्रह महिने के कार्यकाल में किए गए कामों से प्रभावित होकर सभी जाति, धर्म,वर्ग और समुदायों के मतदाताओं ने महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है। बिहार में इस बार एनडीए का खाता भी नहीं खुलने वाला है। पुरे देश में इसबार बदलाव की हवा चल रही है और तीन सौ से ज्यादा सीटों पर इंडिया गठबंधन जितने जा रही है।और चार जून को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि शर्मनाक हार की संभावना से भाजपा काफी बौखला गई है और उसी बौखलाहट में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के खिलाफ तथ्यहीन आरोप लगा कर चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी पटना साहिब लोकसभा चुनाव क्षेत्र के मतदाता हैं वहां से राजद का उम्मीदवार है हीं नहीं। इंडिया गठबंधन की ओर से वहां से कोंग्रेस चुनाव लड़ रही है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का लगातार उल्लंघन करने वाली भाजपा दूसरे को आदर्श चुनाव आचार संहिता और भारतीय दण्ड विधान का पाठ पढ़ा रही है। आज भी जिन लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में मतदान हुआ है वहां के अखबारों के प्रथम पृष्ठ पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की तस्वीर के साथ विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। पुरे चुनाव अभियान के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का माखौल उड़ाया गया है।