लुधियाना, निखिल दुबे : ईद के मुबारक अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के मलेरकोटला को जिला घोषित किया इस पर योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसे कांग्रेस की विभाजनकारी नीति का प्रतीक बताया था. जिसपर मुहम्मद गुलाब (वाईस चेयरमैन बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन पंजाब) ने यूपी के मुख्यमंत्री पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि योगी के इस भड़काऊ ट्वीट ने उनकी अयोग्यता और नफरत को जगजाहिर कर दिया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में सांप्रदायिक नफरत भड़काने की अपनी असफल कोशिशे कर रही है. परन्तु भाजपा CM योगी भूल चुके है, यह पंजाब राज्य है यहां सभी धर्मों के लोग भाई भाई की तरह रह रहे है. और कम बुद्धि वाले योगी अगर मलेरकोटला इतिहास से अनजान है तो जान लें कि मलेरकोटला का सिख धर्म और गुरु साहिबान के साथ रिश्ता प्रत्येक पंजाबी जानता है. मुहम्मद गुलाब ने कहा कि मलेरकोटला को योगी ने धर्म विशेष के साथ जोड़ कर अपनी मूर्खता सिद्व की है. और यह भी सिद्व कर दिया है कि भाजपा की नीतियां इंसानियत को खत्म करने वाली है और यु पी में इनकी कटटरता का प्रमाण देखने को मिल रहा है.
देश की जनता भाजपा के इन नीतियों को अब जवाब देने खुल कर सामने आ चुकी है. बंगाल में भाजपा की हार इसका सजीव प्रमाण है. उन्होंने कहा कि योगी धर्म-जात के नाम पर भारतीयों में नफरत फैलाना बंद करें. मुहम्मद गुलाब ने कहा कि भाजपा की सत्ता का पंजाब में अंत हो चुका है और आगामी विधानसभा चुनाव में इनका बोरी बिस्तरा पूरी तरह से गोल हो जाएगा. यह जान कर योगी ऐसे मूर्खतापूर्ण ट्वीट कर रहे है.