जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाज के हर वर्ग के हित के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि चाहे पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय हो मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए क्रांतिकारी फैसले लिए जिसका परिणाम है कि आज समाज का हर वर्ग आत्मनिर्भर और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहा है।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विपरित लालू प्रसाद ने समाज के अलग-अलग वर्गों को महज वोट बैंक समझा और उनके कल्याण के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। खुद को जननायक कर्पूरी ठाकुर का शिष्य का दावा करने वाले लालू प्रसाद यादव ने दरअसल जननायक के विचारों के विपरित काम किया और उनके सुझाए अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म करने की सोची। दरअसल जननायक कर्पूरी ठाकुर के अति पिछड़ा समुदाय को अलग से आरक्षण देने के फैसले का लालू प्रसाद यादव ने हमेशा विरोध किया और केवल पिछड़ा वर्ग को तरजीह देने का काम किया।
उन्होंने कहा कि ये तो मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की कोशिशों का ही परिणाम था कि लालू प्रसाद यादव अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के परिवार ने राजनीति को सेवा नहीं बल्कि मेवा खाने का साधन समझा और कई भ्रष्टाचार किए। उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन सहित भ्रष्टाचार के कई ऐसे मामले हैं जिससे आरजेडी अपना दामन नहीं बचा सकता। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे लालू प्रसाद यादव ने नौकरी के बदले जमीन लिखवाने में अपने परिवार को भी नहीं बख्शा और अपने बड़े भाई से भी जमीनें लिखवाई जबकि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासनकाल में उन्हीं के बड़े भाई की पुत्रवधू को कार्यालय सहायक की नौकरी मिली लेकिन उसके बदले एक कट्ठा भी जमीन नहीं लिखना पड़ा।
उन्होंने कहा कि राजनीति के सामंत लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार कर केवल पटना में 43 बीघा 12 कट्ठा 16 धूर जमीन के मालिक बन गए और अनुमानित तौर पर 468 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की। उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम कई भ्रष्टाचार की गतिविधियों में शामिल हैं जिसके चलते आज लालू परिवार को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी ने चुनावी राजनीति के लिए बिहार को नरसंहार, जातीय उन्माद, लूट, भ्रष्टाचार के दलदल में झोंकने का काम किया जबकि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को आत्मसम्मान और सुकून की जिंदगी देने का काम किया।
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल के दौरान बदहाल बिहार को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने संवारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आरजेडी को आगामी विधानसभा चुनाव में इतनी सीटें भी नहीं मिल सकेंगी जिससे तेजस्वी यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी कहला सकें।