पटना/1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलाए जाने वाले नामांकन पखवाड़ा में तेजी लाने हेतु विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करने के लिए आज की बैठक श्रीमती साहिला, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार के अध्यक्षता में संपन्न हुई| शिक्षा विभाग के साथ SCERT, BEPC, और JEEVIKA ने इस मीटिंग में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुए सर्वसम्मति से निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा कि :
-
समुदाय के सभी सदस्य मिलकर यह सुनिश्चित करें कि 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का नामांकन विद्यालय में हो जाए।
-
6 वर्ष से अधिक के वैसे बच्चे जो अभी तक अनामांकित हैं उनका नामांकन विद्यालय में उम्र सापेक्ष वर्ग कक्षा में करवाया जाए | इन बच्चों को ब्रिज कोर्स करवाकर उन्हें वर्ग सापेक्ष दक्षता प्राप्त करवाया जाए
-
शिक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से हो सके इसके लिए DEO स्तर से एक लेटर जाए
-
जीविका द्वारा ऑर्गेनाइज मुखिया सम्मेलन और महिला संवाद में BEO प्रमुखता से भाग लें और नामांकन अभियान का प्रचार प्रसार करें
-
क्लस्टर और विलेज ऑर्गेनाइजेशन स्तर से नामांकन पखवाड़ा को सपोर्ट किया जाए
-
नामांकन पखवाड़ा से संबंधित अच्छे फोटोग्राफ और केस स्टडी को डॉक्युमेंट किया जाए
-
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वाले कचरा गाड़ी में निपुण सॉन्ग बजवाया जाए
-
SHG स्तर पर प्रथमिक शिक्षा के प्रमुख बिंदुओं को समाहित किया जाए
-
15 अप्रैल को सभी HM, BEO एक प्रमाण पत्र दें, जिसमें स्पष्ट रूप से ये लिखा हो कि हमारे पोषक क्षेत्र में अब कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं है