जद (यू) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के ताजा बयान को लेकर आरजेडी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कृष्णा अल्लावरु का बयान इस बात का प्रमाण है कि आरजेडी और कांग्रेस के बीच एकरूपता नहीं है और दोनों पार्टियां एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगी हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि उनकी पार्टी आरजेडी की बी टीम बनकर नहीं है बल्कि वो ए टीम बनकर काम करेगी जबकि सच्चाई ये है कि आरजेडी कांग्रेस को जेड टीम मानने को भी तैयार नहीं है।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि खुद कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विपक्षी गठबंधन के पास बिहार के भविष्य को लेकर कोई ठोस नेतृत्व, दृष्टि या साझा रणनीति नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन पर भरोसा नहीं कर सकती है और आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को 225 सीटों से ज्यादा दिलाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार में जनता का हित सर्वोपरि है और इस सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए कई क्रांतिकारी फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता विकास, सामाजिक न्याय और स्थिर शासन है। जनता ने बार-बार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भरोसा जताया है, और आगामी विधानसभा चुनाव में भी बिहार की जनता मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कामों पर मुहर लगाने का काम करेगी।