सैकड़ों बच्चों के मौत के बाद मुख्यमंत्री की नींद खुली, आज जाएंगे मुजफ्फरपुर
पटना – बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सी गई है और चमकी बुखार अपना कहर से कई बच्चों को निगल चुका है . बतादे कि बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर जारी है। अब तक 115 बच्चे मौत के गाल में समा चुके हैं। वही सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने एसकेएमसीएच का दौरा किया था और ये भरोसा दिलाया कि इस बीमारी से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।ये बात अलग है कि अस्पताल में कई तरह की खामियों की भी खबर आई। मसलन एक डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और दवाइयों की कमी है। लेकिन अस्पताल के सीएमएस ने इस तरह की खामियों से इनकार किया। डॉ हर्षवर्धन जब अस्पताल का दौरा कर बाहर निकल रहे थे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए। वही परिजनों का कहना है कि नीतीश की सरकार स्वास्थ्य सुविधा के बड़े बड़े वादे और दावे करती हैं। लेकिन हकीकत ये है कि मुजफ्फरपुर में पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। ये बात दीगर है कि नतीजा ढाक के तीन पात हैं।जैसा अभी दिख रहा है।वही बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर जाकर पीड़ितों के परिजनों से मिलेंगे और उनको हर संभव मदद करने की दावे करेंगे।
बिहार ब्यूरो