जिले मे गर्म हवा के बढते प्रकोप से चल रहे निर्माणाधीन पुल कार्य को कराया गया बंद
आरा – भोजपुर जिले में गर्म हवा एवम् के बढ़ते प्रकोप तथा विशेष सचिव , श्रम संसाधन विभाग एवं जिला दंडाधिकारी, भोजपुर के दिए गए निर्देश के आलोक में आज श्रम अधीक्षक भोजपुर, राकेश रंजन के द्वारा कोइलवर स्थित निर्माणाधीन सड़क पुल तथा गिधा स्थित एस० पी० सिंगला के निर्माण कैंप का 11:00 बजे पूर्वाहन में निरीक्षण किया गया । मौके पर एस० पी० सिंगला के एडमिन ऑफिसर मुन्ना कुमार सिंह उपस्थित थे । कोइलवर स्थित निर्माणाधीन पुल में लगभग 100 श्रमिक तथा गीधा स्थित निर्माण कैंप में करीब 30 श्रमिक कार्यरत है । श्रम अधीक्षक की उपस्थिति में एस० पी० सिंगला द्वारा तत्काल चल रहे निर्माण कार्यों को बंद कराया गया तथा श्रम अधीक्षक के द्वारा 23 जून तक किसी भी श्रमिक से पूर्वाहन 11:00 बजे से 5:00 बजे अपराहन तक काम नहीं कराने का निर्देश एसपी सिंगला के उपस्थित पदाधिकारियों एवं ठेकेदारों को दिया गया । साथ ही अभी निर्देश दिया गया कि सुविधानुसार वे सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे दिन तक तथा संध्या 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक श्रमिकों से कार्य करा सकते हैं । उन्हें बताया गया कि समय परिवर्तन के कारण मजदूरी में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाए । श्रम अधीक्षक ने निर्माण स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने , विश्राम हेतु शेड बनाने, प्रारंभिक चिकित्सा व्यवस्था रखने पर्याप्त संख्या में ORS पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया । श्रम अधीक्षक ने चेतावनी दी कि यदि विभागीय आदेश एवम् जिला दंडाधिकारी भोजपुर के आदेश का उल्लंघन पाया जाता है तथा नियोजकों की लापरवाही से किसी श्रमिक को गर्म हवाओं या लू की वजह से क्षति पहुंचती है ऐसे नियोजकों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी । श्रम अधीक्षक के द्वारा सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वे यह सुनिश्चित करें की उनके क्षेत्र में 11:00 बजे पूर्वाहन से 5:00 बजे अपराहन के बीच खुले में कोई भी निर्माण श्रमिक नियोजित नहीं हो
ब्यूरो, भोजपुर