श्रीमद् भागवत कथा का लाभ उठा रहे श्रद्धालुगण।
नालंदा – जिले के बेन प्रखंड क्षेत्र के कृपागंज गांव में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम गांव के हनुमान स्थान पर 18 जुन से शुरू है जो 24 जुन तक चलेगी। समारोह के आयोजक जगतनारायण सिंह बताते हैं कि भागवत कथा का प्रवचन स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए ग्रामीण विकास आयोजन समिति हर समय तत्परता से तैयार रहती है। उन्होंने बताया कि 40 वर्ष पहले भी हमारे गांव में श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन समारोह हुआ था।उस दौरान पुरे गांव में वैष्णव भोजन बनता था।उसके बाद से हमारे गांव में कोई महामारी या अन्य अनहोनी घटनाएं नहीं हुई।चालिस सालों बाद फिर से इस पवित्र एवं कल्याणकारी श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आसपास के अनेक गांवों के श्रद्धालु पधारकर कल्याणकारी प्रवचन का लाभ उठा रहे है.
कंट्री इनसाइड न्यूज
डी. स. पी. सिंह