ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की ठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बता दें कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश पूर्व और उत्तर प्रदेश पश्चिम के प्रभारी महासचिवों द्वारा प्रस्तुत किए गए कुछ प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है।
वहीं, बैठक में उत्तर प्रदेश में पार्टी की सभी जिला समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने फैसला लिया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पूर्व और पश्चिम की सभी विधानसभा सीटों पर जहां चुनाव होने हैं, वहां दो सदस्यीय दल गठित करने का फैसला भी लिया गया है। यह दल चुनाव की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर नज़र रखेगा।
पार्टी ने आखीर फैसला ले ही लिया कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हुई अनुशासनहीनता की घटनाओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा।
इसी के साथ ही पार्टी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश पूर्व में संगठनात्मक बदलाव करने का प्रभारी नियुक्त कर दिया है। उत्तर प्रदेश पश्चिम के प्रभारी का फैसला वहां के महासचिव प्रभारी बाद में लेंगे।
CIN के लिए प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर की रिपोर्ट