दरभंगा: नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली ओपी के मोहल्ला मिश्रटोला, हनुमान नगर स्थित दरगाह भीखा शाह सैलानी के निकट नशा के अवैध कारोबार को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने एक बैठक फिजिकल डिस्टैंसिंग के साथ की।बैठक में उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से क्षेत्र में अवैध रूप से शराब, गांजा, टेबलेट आदि की बिक्री व सेवन को लेकर रोष प्रकट कर इसे त्वरित बंद करने की मांग की।लोगों ने इस समस्या को समाज के लिए अत्यंत खतरनाक बताते हुए इसे समाप्त करने हेतु एकजुटता का आश्वासन दिया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ की बिक्री और पिने-पिलाने पर पाबंदी लगाई जाएगी और अगर कोई बेचता-खरीदता, पीता-पिलाता पाए जाएगा तो उसे सामूहिक रूप से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर क़ानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।आपको बता दें कि लोगों में स्थानीय पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश है। बैठक में लोगों ने कहा कि इतना सबकुछ हो रहा है मगर स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई रहती है।
पिछले सप्ताह अवैध शराब के बिक्री केंद्रों पर छापेमारी से पहले पुलिस एक सभ्य महिला के मेस(भोजनालय) में तलाशी लेने घुस गई, इसके बाद लोगों का रोष बढा और चंद सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगो ने समाज को एकजुट कर इस समस्या के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया।
इस के बाद दो डिलेवरी मैन को स्थानीय युवाओं ने दो बोरी शराब के साथ पकड़ कर एसएसपी को सूचना भी दी, जिसे कोतवाली पुलिस पकड़ कर ले गई।आपको मालूम हो कि इस क्षेत्र में तक़रीबन आधा दर्जन ताड़ी की दूकान के अतिरिक्त दो-तीन अन्य लोगों द्वारा शराब की खुलेआम बिक्री की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में अन्य नशीले पदार्थ जैसे खांसी के सिरप, गांजा, टेबलेट आदि की बिक्री भी धड़ल्ले से की जा रही है। जिससे समाज का युवा वर्ग नशे की आगोश में डूबा जा रहा है।नशे के गैर कानूनी कारोबार के कारण इस क्षेत्र में सुबह से देर रात तक बाहरी लोगो का जमावड़ा, गाली गलौज, हो-हल्ला मचा रहता है। बहु-बेटियों को निकलना भी मुश्किल होने लगा है। बैठक के माध्यम से लोगों घोषणा की कि उक्त क्षेत्र को नशा मुक्त कर स्वच्छ वातावरण बनाएंगे।अगर कोई पीता-पिलाता, बेचता-खरीदता पकड़ा जाएगा तो पुलिस को सूचना दी जाएगी और पुलिस भी इस क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखाए।लोगों ने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी से मांग की जाए कि इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ खुद भी समय समय पर आकर निरीक्षण करें।
कुमार विनोद, संवाददाता, दरभंगा