हाजीपुर,। विद्युत आपूर्ति को लेकर जिले में उपभोक्ताओं की लगातार मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से मद्देनजर रखते हुए विभाग ने कुछ विशेष परिवर्तन नाम देते हुए आपूर्ति शुरू की है। उक्त परिवर्तन फीडर नम्बर 6 और लालगंज फीडर से जुड़ा है। परिवर्तन के तहत विद्युत की आपूर्ति को विभागीय अधिकारियों ने जारी बताया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार फीडर संख्या 6 जहां स्थानीय पासवान चौक स्थित पीएसएस से पावर सप्लाई होता था,उसमें परिवर्तन करते हुए स्टेशन से काटकर कोनहारा घाट विद्युत उपकेंद्र के नलकूप फीडर से कननेक्ट किया गया है। जिससे करीब 30 ट्रांसफार्मर्स को भी कनेक्ट किया गया है। कनेक्ट होने वाले उपभोक्ताओं में आईडीबीआई,कानन जी,पेट्रोल पंप,एचडीएफसी,हरिजन थाना,नीलकमल,विशाल मेगामार्ट,राजेन्द्र चौक पोस्टऑफिस,बन्धन बैंक आदि में विद्युत आपूर्ति परिवर्तन के तहत जारी बताया गया है। जबकि उक्त फीडर पर 135A लोड के साथ शुक्रवार को सम्बन्धित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। फीडर को कोनहारा घाट पीएसएस से गांधी आश्रम फीडर का नाम दिया गया है। जिले में विद्युत विभाग द्वारा इस विशेष परिवर्तन को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति से जुड़ा एक निर्णय बतलाते हुए हर्ष जताते दिखे। कुछ लोगों का कहना है कि यह निर्णय उनकी बहुप्रतीक्षित मांग थी,समस्या दूर करने के लिए गांधी आश्रम मोहल्ला समेत अन्य स्थानों से जुड़े उपभोक्ताओं ने भी विभाग के उक्त निर्णय को सराहते हुए आभार जताया है। फीडर को पूर्वाह्न 11.20 बजे चालू किये जाने की जानकारी दी गई है। उधर लालगंज फीडर जो शहरी क्षेत्र से गुजरकर आपूर्ति करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचता है,उसे जौहरी बाजार के समीप से काटकर एक अलग फीडर बनाया गया है,जिसे सीता चौक फीडर नाम दिया गया है। उक्त फीडर से भी 14 ट्रांसफार्मर्स को कनेक्ट कर आपूर्ति निर्बाध की जा रही है। लालगंज फीडर में परिवर्तन के बाद जुड़े उपभोक्ता में मेडेन मोस्कोट स्कूल,हरिओम,आशियाना श्री,सीता चौक,पीएचइडी आशियाना,टावर,कब्रिस्तान,नारायणी नगर,तंगोल स्कूल,तंगोल टेम्पल आदि को विद्युत आपूर्ति परिवर्तन के तहत की जा रही है। मालूम हो कि कोनहारा घाट प्रशाखा से पावर डिस्ट्रीब्यूशन में काफी परेशानियों के मद्देनजर और उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के मकसद से उक्त निर्णय विभाग द्वारा लिया गया है।