पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव बेशक खत्म हो चुके हैं लेकिन अभी भी वहां राजनीतिक हिंसा जारी है। बता दें कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम फेंका और घर के बाहर गोलियां भी चलाईं। इस घटना को अंजाम 24 जुलाई, 2019 की रात को उत्तर 24 परगना जिले में जगतदल पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत दिया गया। वहीं, पुलिस ने भी इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली है।
भाटपारा नगर निगम के प्रमुख और अर्जुन सिंह के भतीजे सौरभ सिंह ने इस पूरी घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उनका मानना है कि यह एक जानलेवा हमला है। सौरभ ने दावा किया है कि घर के बाहर से कई गोलियां बरामद हुई हैं साथ ही इस घटना के बाद से अर्जुन सिंह के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है व आरएफ की तैनाती भी की गई है। हालांकि इस घटना के बाद बैरकपुर पुलिस के मनोज कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की।
सौरभ सिंह ने तो सीधे इलज़ाम तृणमूल नेताओं पर लगाया है। उनका कहना है कि – “बुधवार रात को जब वह मजदूर भवन पहुंचे तो अचानक उनके घर पर बम फेंके गए… जैसे ही वह बाहर आए तो उन्होंने तृणमूल नेता प्रमोद सिंह, संजय सिंह, नवनीत सिंह, रंजीत सिंह और हरगोविंद सिंह को देखा… उनके पास अवैध हथियार के साथ रायफल भी मौजूद थे।”
आगे भाजपा नेता ने कहा कि – “तृणमूल नेताओं ने 7-8 राउंड गोलियां चलाईं और उनका मकसद हमें मारना था… मैं, अर्जुन सिंह और पवन सिंह सभी एक परिवार के हैं, इसलिए हमें निशाना बनाया जा रहा है।” बताते चलें कि अर्जुन सिंह लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे और वह अपने साथ तृणमूल के कई नेताओं और समर्थकों को भी लाए थे।
प्रिया सिन्हा