गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा पुलिस द्वारा कई जगहों पर छापेमारी कर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। प्राप्त सुचना अनुसार दिनांक 27. 07. 2019 को सहरसा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत झपरा टोला रेलवे गुमटी से उत्तर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन के पास से छापामारी कर भारतीय नगर वार्ड नंबर 26 निवासी विकास कुमार पिता प्रेमा शर्मा, झपरा टोला निवासी विकास कुमार पिता शंभू शर्मा, सुरेन कुमार पिता इंदल शर्मा, रोशन कुमार पिता हीरा शर्मा, विनीत कुमार पिता मणिलाल दास, करण कुमार पिता महेंद्र शर्मा, दीपक कुमार पिता महेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी हुई इन सभी अपराधियों के पास से देसी पिस्टल 7.65 एमएम, 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस, 315 बोर का देसी पिस्टल , 315 का जिंदा कारतुस, नगद राशि ₹13000 व दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
आपको बताते चले कि इसीइसी करम में 28. 07.2019 को गुप्त सूचना के आधार पर सौरबाजार थानाध्यक्ष दरवेश कुमार के द्वारा सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदोर और बथनाहा टोला स्थित मनोहर यादव के घर के सामने सौरबाजार बैजनाथपुर मुख्य सड़क पर से छापामारी करते हुए सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 38 निवासी कई मामलों का वांछित कुख्यात अपराधी मो० सिटी उर्फ सीटीआर उर्फ मो० नजीम पिता मो० लतर उर्फ मो० अजीव को गिरफ्तार किया गया। जाँच के क्रम में मो० सिटीयार के पास से एक 315 बोर का लोडेड देशी कट्टा, चार 315 का जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल बरामद हुआ। बताते चलें कि गिरफ्तार कुख्यात अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है, जिस पर जिले के कई थानों में लुट, छिनतई, मर्डर जैसे अपराधों का मामला दर्ज है। जिसकी जानकारी पुलिस कप्तान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। मौके पर सदर थानाध्यक्ष राज मनी, सौरबाजार थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार सहित अन्य मौजुद रहे।
राकेश कुमार एसपी सहरसा
सहरसा से संवादाता जनिश आलम की रिपोर्ट