सौर बाजार प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर में आज से स्मार्ट क्लास की शुरुआत हुई. स्मार्ट क्लास होने से बहुत हद तक शिक्षक की अनुपस्थिति में बच्चे पढ़ पाएंगे । स्मार्ट क्लास की शुरुआत होने से और बच्चे को शिक्षा ग्रहण करने का आधुनिक तरीके
से अवगत कराया जाएगा. शिक्षक की अनुपस्थिति में भी बच्चे स्मार्ट क्लास की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे .स्मार्ट क्लास होने से बच्चे की आधुनिक पढ़ाई और आसान हो जाएगी. आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में यह एक सराहनीय कदम है. स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
सहरसा जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर ठाकुर के हाथों हुई। जिसमें प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी( सौर बाजार )श्री कृष्ण कुमार चौधरी और और शिक्षक सुनीता कुमारी, अमोद कुमार ,रंजीत कुमार , आलोक कुमार ,आलोक कश्यप अनमोल कुमार ,जयमाला कुमारी, गोपाल साहू ,अनिता कुमारी ,अमोद कुमार ,की उपस्थिति के साथ इन शिक्षक गण का योगदान सराहनीय रहा,!
सहरसा से संवादाता जनिश आलम की रिपोर्ट