पाकिस्तान को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल, 29 अगस्त, 2019 को पाकिस्तान ने अपने बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण सफलतापूर्वक किया है। यह बहुत ही खास मिसाइल है… यह सतह से सतह पर 290 से 320 किलोमीटर तक वार करने में काफी सक्षम है और तो और यह 700 किलोग्राम विस्फोटक ले जाने में भी यह सक्षम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खास मिसाइल के परीक्षण के लिए पाकिस्तान ने अपना कराची एयरस्पेस बंद कर दिया था।
एक ओर जहां भारत के साथ पाकिस्तान के तनाव के किस्से सुनने को मिल रहे हैं तो वहीं, पाकिस्तान का यह गजनवी मिसाइल का परीक्षण करना दुनिया को तनाव का संदेश देने की कोशिश मानी जा रही है। पाकिस्तान ने तो मिसाइल परीक्षण को लेकर खासा तैयारी कर रखी थी। इसने अपनी नौसेना को अलर्ट जारी करने के साथ-साथ कराची के तीन वायु मार्ग भी बंद कर दिए थे।
वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते के अनुसार किसी भी परीक्षण की सूचना कम से कम तीन दिन पूर्व देनी पड़ती है। ऐसे में पाकिस्तान की ओर से यह सूचना ठीक तीन दिन पहले दे दी गई थी।
कौशलेन्द्र