मुम्बई,
जहां एक ओर महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित हो गई है तो वहीं, दूसरी ओर चुनावी बिगुल फूंकते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर पूरा देश खुश है और यह वाकई में खुशी की बात है कि महाराष्ट्र चुनाव का श्रीगणेश अनुच्छेद 370 हट जाने के बाद हो रहा है।
अमित शाह यहीं चुप नहीं रहे, उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनना तय है। देवेंद्र फडनवीस एक बार फिर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। शाह ने तो चैलेंज करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार तीन चौथाई बहुमत के साथ बनना तय है।
यही नहीं, शाह ने कहा कि आजादी के समय रियासते भारत में शामिल हो रही थी। बता दें कि सरदार पटेल पर जिन रियासतों की जिम्मेदारी थी, सारी अखंड भारत का हिस्सा बनीं। जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी पंडित नेहरू पर थी और उनकी वजह से वहां अनुच्छेद 370 लागू करना पड़ा। वहीं, पाकिस्तानियों ने कबीलों के रूप में हमला किया। युद्ध हुआ और पंडित नेहरू के कारण युद्धविराम करना पड़ा। याद रहें कि ना युद्धविराम होता और ना ही पीओके होता।
प्रिया सिन्हा
चीफ सब एडिटर