रांची स्थित शारदा ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. ईस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखण्ड सरकार के कला और सांस्कृतिक, खेल-कूद विभाग के सचिव, आईएएस, श्री राहुल शर्मा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने यहां मौजूद सभी बच्चों को खेल-कूद के महत्व के बारे में बताया व साथ ही तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. ईस्ट जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता को बड़े पैमाने पर और भव्य तरीके से आयोजन करने के लिए शारदा ग्लोबल स्कूल की प्राचार्या डॉ. रंजना स्वरूप की खूब सराहना भी की।
इस शुभ अवसर पर ताइक्वांडो भारत महासंघ के उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार शर्मा भी उपस्थित थे और उन्होंने यहां मौजूद सभी लोगों को ताइक्वांडो से जुड़े नियमों से रूबरू भी कराया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरे भारत में झारखण्ड एक ऐसा राज्य है जो ताइक्वांडो खेल का प्रतिनिधित्व करता है।
इस कार्यक्रम के दौरान झारखंड ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष श्री गोपाल कुमार,झारखंड ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अमर कुमार बाउरी, विद्यालय प्रबंधन के सदस्य श्री दीपक बंका, श्री अनुज रंजन, श्रीमती दीपा बंका, श्रीमती एकता शारदा, विद्यालय की प्रचार्या डॉ. रंजना स्वरूप, उप-प्रचार्या श्रीमती जसमीत कौर एवं शिक्षक गण और बच्चे भी उपस्थित थे। इसके अलावा प्रतियोगिता को कराने के लिए 40 अनुभवी व सीनीयर रेफरी भी आए हैं।
प्रतियोगिता की ग्रैंड ओपनिंग में आकर्षण का केंद्र रहा मार्शल दौड़, मार्च पास्ट और साथ ही बच्चों द्वारा प्रस्तूत की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम।वहीं, प्रचार्या डॉ. रंजना स्वरूप ने विभिन्न राज्यों से आए128 स्कूलों के करीब 1200 विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी।
संजय कुमार