पटना, कौशलेन्द्र पाण्डेय
परिवहन विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक श्याम नंदन प्रसाद के यहां निगरानी जांच ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके सभी ठिकानों पर कार्रवाई की जिसमें करोड़ों की संपत्ति का पता चला, परिवर्तन निरीक्षक पैसे के घमंड में दो शादी कर चुका था. दूसरी पत्नी बबीता ने 3 अगस्त 2018 को लोक शिकायत पदाधिकारी निगरानी विभाग के पास परिवाद पत्र भेजे थे. प्रतिवेदन के आलोक में निगरानी जांच ब्यूरो ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग समस्तीपुर में कार्यरत प्रवर्तन निरीक्षक श्याम नंदन प्रसाद के ठिकानों पर छापामारी किया. छापामारी के दौरान करोड़ों की संपत्ति का पता चला. श्यामनंदन प्रसाद की बहाली 1991 में कलर के पद पर हुई थी, श्यामनंदन प्रसाद की आज तक की कुल कमाई 7000000 होनी चाहिए, लेकिन घूसखोरी के बदौलत श्यामनंदन प्रसाद करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन बैठा. पैसे के कारण दो दो शादी रचाई. निगरानी ब्यूरो ने अपनी जांच में पाया अभी 19000000 की संपत्ति का पता चला है. पाली पत्नी रूबी के नाम पर किशनगंज में 72 डिसमिल जमीन सहित अनेको जमीन और पैसे के कागज पाए गए.