जम्मू कश्मीर कौशलेन्द्र पण्डे,
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से वाज नहीं आ रही है। गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने एलओसी से सटे सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना भी पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिग पाकिस्तानी सेना गुरुवार 11:30 बजे पुछ जिले में एलओसी से लगे शाहपुर, किरनी और क़स्बा सेक्टरों में गोलीबारी की और मोर्टार दागे हैं।वहीं भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है और पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है