रंजय कुमार,
मुंबई: भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह रविवार को बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में छाए रहे जब 2018-19 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रतिष्ठित पोली उमरीगर पोली मरीगर ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को दी जाती है. इसके साथ प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 15 लाख रुपये की इनामी राशि मिलती है. उन्होंने विराट कोहली के लगातार 5वीं बार यह पुरस्कार जीतने के सिलसिले को तोड़ दिया. भारतीय कप्तान पिछले 4 साल से यह सम्मान हासिल कर रहे थे.दिलीप सरदेसाई पुरस्कार टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले और सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. बुमराह ने छह मैचों में 34 विकेट चटकाए जिसमें तीन बार वह पारी में पांच या इससे अधिक विकेट हासिल करने में सफल रहे.