विवेक सिंह, कुमकुम
14 जनवरी 2020 बून्दी, राजस्थान
बूंदी :- जिले में मनाया जा रहा है मकर सक्रांति का पर्व, चारों और डीजे की धुन के साथ उड़ी पतंग और बाय कट्टा की आवाजों से गूंजा शहर
बूंदी जिले में मकर सक्रांति के अवसर पर कई पतंग बाजी दौर चल रहा है और कई सर्दी के इस मौसम में आम लोगो के साथ मीठे पकवान खिलाकर उनके साथ पुण्य का कार्य कर रहा है वही जिले में पतंग बाज अपने हुनर से पतंगबाजी कर रहे हैं घरों की छतों पर बच्चों से लेकर बूढ़े तक पतंग उड़ाने का आनंद लेते नजर आए, बून्दी में पतंग की अलग ही धूम रहती है जिससे कोटा से भी लोग यहां पतंग उड़ाने आते हैं , और यहा सक्रांति का पूरा आनंद लेते हैं , साथ ही पतंग उड़ाते उड़ाते गेहूं व दूध से बने खिचड़ी का तिल्ली के लड्डू का भी लोग भरपूर खा पीकर आनंद लेते हैं वह गरमा गरम पकौड़ी की तो बात ही अलग होती है इन सब को खाते-खाते पतंग उड़ाते उड़ाते चारों ओर ब्वॉय कट्टा अल्ल्गे की आवाजें व डीजे केसाथ गानों की गूंज से पूरा शहर का माहौल खुश नुमा है.