बिहार-संजय कुमार
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जदयू से निष्कासित प्रशांत किशोर पर तीखा हमला किया उन्होने कहा इंवेट मैनेजमेंट करने वालों की अपनी कोई विचारधारा नहीं होती। लेकिन वे अपने प्रायोजक की विचारधारा और भाषा को तुरंत अपनाने में माहिर होते हैं। मंगलवार को प्रशांत किशोर ने कहा था कि भाजपा गोडसेवादी है और उनके सहयोगी दल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री पिछलग्गू नेता हैं।उपमुख्मंत्री सुशील मोदी ने कहा 2014 में नरेंद्र मोदी की जीत के लिए काम करने का डंका पीटने वाले व्यक्ति को बताना चाहिए उस वक्त मोदी और भाजपा उसे गोडसेवादी क्यों नहीं लगे। अब जब 8 महीने बाद बिहार में चुनाव होने हैं तब उन्हें अचानक एनडीए और उसके सहयोगी दलों में गोडसे के विचारों की छाया दिखने लगी। जनता देख रही है कि कैसे प्रायोजक प्रशांत किशोर चुनाव आते ही दूध से धुले सेक्युलर गांधीवादी का ढोंग कर रहे हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किशोर की पिछलग्गू नेता की टिप्पणी का जवाब देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि प्रशांत किशोर का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है क्योंकि पितातुल्य इंसान के लिए कोई भी व्यक्ति पिछलग्गू जैसे घटिया शब्द नहीं चुनता।