नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय नागपुर पहुंचे, जहां उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक श्री एम.एस. गोलवलकर (गुरुजी) को श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्मृति मंदिर में आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए और एक प्रेरणादायी संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, “परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी को शत-शत नमन। उनकी स्मृतियों को संजोने वाले इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। संघ के इन दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है। हमारे प्रयासों से मां भारती का भाग्य सदा बढ़ता रहे।”
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को संघ विचारधारा के प्रति उनकी गहरी आस्था और राष्ट्र निर्माण में संगठन की भूमिका को सम्मान देने के रूप में देखा जा रहा है। इस दौरान आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।