अंकित शर्मा इंटेलिजेंस ब्यूरो में सुरक्षा सहायक के पद पर तैनात थे। अंकित शर्मा का शव चांदबाग के नाले से बुधवार दोपहर बरामद किया गया है। खुफिया एजेंसी के अधिकारी का शव बुधवार दोपहर नाले में देखा गया। दिल्ली पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसकी जांच की गई। जिसके बाद अंकित शर्मा के पिता देवेंद्र शर्मा ने मृत बेटे के शव की शिनाख्त की है। जानकारी के मुताबिक अंकित शर्मा इंटेलिजेंस ब्यूरो में सुरक्षा सहायक के पद पर कार्यरत थे। आईबी में होते हुए दिल्ली पुलिस के लिए इनपुट जुटाने का कार्य करते थे। अरविंद केजरीवाल ने प्रकट किया दुख अंकित शर्मा की मौत पर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुख प्रकट किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जीवन का बेहद दुखद नुकसान है। दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। 20 लोग पहले ही अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली के लोगों को इस तरह पीड़ा से गुजरता हुआ देखना बेहद दर्दनाक हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्द इस त्रासदी से हम उबरें। साथ ही एक दूसरे के साथ फिर से मिलकर कार्य करें।