सलोनी श्रीवास्त, संवाददाता
कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2020 का शुभारंभ
गुलमर्ग पहली बार खेले जाने वाले भारत शीतकालीन खेल 2020 की मेजबानी करने के लिए तैयार है। गुलमर्ग अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण उत्तरी कश्मीर का सबसे लोकप्रिय गंतव्य रहा है। लगभग 900 प्रतिभागी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
केन्द्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री किरण रिजिजू उद्घाटन के लिए गुलमर्ग पहुंच गए है।
जम्मू-कश्मीर खेल परिषद केन्द्रीय युवा मामलों और खेल मंत्रालय के सहयोग से इस खेल का आयोजन किया जा रहा है।
स्नो स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, स्नो शूइंग, स्की माउंटेनियरिंग, आइस स्टॉक, स्नो रग्बी और स्नो बेसबॉल जैसे खेल खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2020 में आयोजित किए जाएंगे। इससे भारत में शीतकालीन खेलों की एक नई संस्कृति शुरू होती है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथलीटों के लिए नए दरवाजे खोलती हैं।