निखिल दुबे,
अब तक दुनिया भर में नए कोरोना वायरस COVID-19 से करीब 1,13,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही इस वायरस के चलते 4,000 के करीब लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. पहली बार दिसंबर, 2019 में चीन के वुहान (Wuhan) में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद से अब तक तीन महीने से ज्यादा हो चुके हैं. नए कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर दुनिया भर में लोगों के अंदर डर व्याप्त है और इससे बचने के लिए लोग सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.लेकिन आपको इसके बारे में चिंतित (Panic) होने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको इसके लक्षणों (Symptoms) की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए.नए कोरोना वायरस (Noval Coronavirus) से संक्रमित लोगों के अंदर वायरस के लक्षण दिखने में औसतन 5 दिनों का समय लग रहा है. यह बात अब तक कोरोना वायरस पर हुए सबसे बड़े अध्ययन के बाद सोमवार को जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के डिजीज एनलिस्ट (disease analysts) ने बताई. जो लोग इस वायरस के संपर्क में आए हैं, उन्हें 14 दिनों की निगरानी में रखे जाने की सलाह दी जाती है. कई स्टेट हेल्थ एजेंसियां (State Health Agencies) लोगों को किसी भी विदेश यात्राओं के बाद खुद को अकेला कर लेने की सलाह दे रही हैं.