धीरेन्द्र वर्मा, बीजेपी मुख्यालय -नई दिल्ली.
दिल्ली में भाजपा CEC की बैठक खत्म, सिंधिया 12 मार्च को होंगे बीजेपी में शामिल.
मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल के बाद राजधानी दिल्ली में भी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति बैठक समाप्त हो गई है। राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए ये बैठक बुलाई गई थी। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पार्टी को राज्यसभा चुनाव पर चर्चा करनी है।कहा ये भी जा रहा है कि सिंधिया को बीजेपी राज्यसभा भेजने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया आज नहीं 12 मार्च को भाजपा में शामिल होंगे,शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेंगे। सूत्रों के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा राज्यसभा भेजने जा रही है।भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, भाजपा संगठन मंत्री बीएल संतोष, शाहनवाज हुसैन, विजय राहठकर समेत कई नेता पार्टी हिस्सा ले रहे हैं। भाजपा चुनाव समिति की बैठक के बाद संसदीय दल की बैठक होगी। इस बैठक में राज्यसभा के 16 उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।